
आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि प्रसिद्ध भारतीय गायिका श्रेया घोषाल महिला विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। वह भारत और श्रीलंका के बीच पहले मैच से पहले गुवाहाटी में होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी। श्रेया घोषाल की ही आवाज में टूर्नामेंट का आधिकारिक गाना ‘ब्रिंग इट होम’ भी रिकॉर्ड किया गया है।
गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप खेला जाएगा। हाईब्रिड मॉडल नियम लागू होने के चलते पाकिस्तान की टीम अपने सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेली। भारत के चार शहर में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। होम टीम यानी भारत के पास वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है। इस बार आईसीसी ने विमेंस वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में भी भारी बढ़ोत्तरी की है।
2 साल बाद भारत को मिली है मेजबानी
बता दें कि 12 साल बाद आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड की मेजबानी भारत को मिली है। यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है महिला क्रिकेट नई ऊंचाइयों को छू रही है। महिला क्रिकेट फैंस की संख्या में और महिलाओं के खेल में वैश्विक निवेश बढ़े हैं।
100 रुपये में देख सकेंगे मैच
दिलचस्प बात यह है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए टिकटें काफी कम रखी गई हैं और फैंस सिर्फ 100 रुपये में मुकाबला देख सकेंगे। आईसीसी ने पहले चरण में भारत में सभी लीग मैचों के टिकटों की कीमत केवल 100 रुपये है। आईसीसी के कम दर में टिकट उपलब्ध कराने का उद्देश्य भारी संख्या में फैंस को स्टेडियम में बुलाना है। आईसीसी ने घोषणा की कि प्रशंसकों के अनुकूल मूल्य निर्धारण का उद्देश्य खचाखच भरे स्टेडियम और उत्साही भीड़ सुनिश्चित करना है क्योंकि महिला क्रिकेट वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रहा है।
गूगल पे प्रशंसकों के लिए विशेष प्री-सेल टिकट एक्सेस के साथ प्रशंसकों को एक्शन के रोमांच का अनुभव कराएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि टिकटों की बिक्री (गुरुवार, 4 सितंबर) भारतीय समयानुसार 19:00 से शुरू हो चुकी है, जिसमें टिकेट्स डॉट क्रिकेटवर्ल्डकप डॉट कॉम के माध्यम से गूगल पे उपयोगकर्ताओं के लिए चार दिवसीय विशेष प्री-सेल विंडो सोमवार (8 सितंबर) भारतीय समयानुसार 19:00 तक चलेगी।
महिला विश्व कप 30 सितंबर से 2 नवंबर तक खेला जाएगा। इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप भारत के चार शहरों और श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। भारत में मैच गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और मुंबई में खेला जाएगा।